तकनीकी क्षणिकाएं

1.कृत्रिम बुद्धि
कृत्रिम बुद्धि,
कल(यन्त्र) की अकल,
मशीन और आत्मन,
मनोविज्ञान और भाषाई संज्ञान,
‘स्मार्ट’ नकल,
मशीन और आत्मन,
भावनात्मक प्रज्ञता, तकनीकी सुगम्यता,
भावी शकल
मशीन और आत्मन,
अन्तत:, मशीन और आत्मन,
अंतर केवल,
मशीन का मन

2. ब्लॉक चैन
दुनिया, कल से भी छोटी,
आँकडे, बिखरे और अनियंत्रित
आकाशगंगा के मानिंद ,
अभिकेंद्रित सूर्य और
अपकेंद्रित उपग्रहों की परिधि में,
इर – रिवर्सिबल,
एक भी टूटा तारा
इंद्रधनुष सा ब्लॉक चैन
सदैव अद्यतन
मेरा और तुम्हारा।

3.मशीन लर्निंग
एक शिशु,
जिज्ञासु और ज्ञान पिपासु,
विलक्षण प्रशिक्षण,
अदृश्य परतों में निष्पादित परिकलन,
अवशोषित संवर्धित
स्वतः शिक्षण,
दत्तक या पूर्वज,
पशोपेश उधड़ बुन,
कंप्यूटर जीन,
एक लर्निंग मशीन ।

 1,508 total views,  2 views today

About the author

डॉ प्रियंका जैन, सी-डैक दिल्ली में सह निदेशक के रूप में कार्यरत हैं । पिछले २० वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ग्रुप में काम करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय महत्त्व के कई मिशन मोड प्रोजेक्ट्स का कुशलतापूर्वक सञ्चालन किया । वह अपने पी. एच. शोध के लिए 'अवसर’ AWSAR (Augmenting Writing Skills for Articulating Research) पुरुस्कार की विजेता हैं, जिसका आयोजन भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी की उपस्थिति में विज्ञान भवन में National Science Day 2020 को हुआ । उनके तकनीकी और साहित्य में अंतरराष्ट्रीय- राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकाशन हैं जो कि हिंदी अधिकारी पद का कार्यभार संभालते हुए हिंदी व् अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं ।